RCB के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा बार लुटाए हैं 200 रन

Updated: Sun, Apr 28 2024 18:18 IST
Royal Challengers Bengaluru

IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के बीच रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के खिलाफ 200 रन बनाए हैं और इसी के साथ अब आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

दरअसल, आरसीबी की टीम अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन लुटाने वाली टीम बन गई है। उन्होंने 28 बार 200 या उससे ज्यादा रन दिये हैं। यानी आरसीबी के खिलाफ अब तक आईपीएल में 28 बार 200 या उससे ज्यादा रन विपक्षी टीम ने बनाए हैं। इस मामले में उन्होंने पंजाब किंग्स की बराबरी की है।

ये भी पढ़ें: Sai Sudharsan ने मोहम्मद सिराज को दिखाया आईना, घुटने पर बैठकर Swag से मारा छक्का; देखें VIDEO

आपको बता दें कि आईपीएल में गेंदबाज़ी हमेशा से ही आरसीबी की बड़ी कमजोरी रही है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। मौजूदा आईपीएल सीजन में भी बेंगलुरु की टीम अपनी कमजोर गेंदबाज़ी के कारण संघर्ष कर रही है। आलम ये है कि उन्होंने अब तक सीजन में 9 मैचों में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच की तो इस मैच में साईं सुदर्शन (84), शाहरुख खान (58) और डेविड मिलर (26) की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 200 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे हैं। ऐसे में अब यहां से ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बेंगलुरु की टीम ये लक्ष्य बनाकर जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें