बिकने जा रही है RCB! टीम की मालिक Diageo ने किया बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक पूरा होगा सौदा; जानिए पूरा मामला

Updated: Wed, Nov 05 2025 23:06 IST
Image Source: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की मालिक कंपनी डीयाजियो (Diageo) ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि उसने फ्रेंचाइज़ी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि यह पूरा प्रोसेस मार्च 2026 तक खत्म होने की उम्मीद है। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद नए निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अब नए मालिकों के हाथों में जा सकती है। यूनाइटेड किंगडम की बेवरेज कंपनी डीयाजियो  (Diageo), जो आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और महिला लीग (WPL) टीम की मालिक है, ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में अपनी हिस्सेदारी की रणनीतिक समीक्षा शुरू कर दी है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी गई आधिकारिक सूचना में बताया कि यह प्रक्रिया पहले से शुरू हो चुकी है और मार्च 31, 2026 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। डीयाजियो (Diageo) की भारतीय यूनिट United Spirits Ltd के एमडी और सीईओ प्रवीन सोमेस्वर ने इसे कंपनी के “लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन” के लिए उठाया गया कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि “RCSPL हमारे लिए एक महत्वपूर्ण लेकिन नॉन-कोर एसेट है। यह कदम कंपनी के पोर्टफोलियो की समीक्षा और दीर्घकालिक मूल्य सृजन को मजबूत करने की दिशा में है।”

यह घोषणा डीयाजियो (Diageo) की भारतीय यूनिट में बड़े स्तर के पुनर्गठन का संकेत मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर सामने आने के बाद कई कॉरपोरेट हाउस और निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है, जिनमें अदार पूनावाला और दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल जैसे नाम शामिल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसे में फैंस को यह खबर हैरान कर सकती है, क्योंकि टीम ने पिछले ही सीजन 18 साल बाद आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें