RCB से हुई माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी, नए हेड कोच का भी हुआ ऐलान

Updated: Fri, Aug 04 2023 10:19 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कुछ सख्त कदम उठाते हुए अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। आरसीबी ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर को हेड कोच बना दिया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी होने का इल्म आईपीएल 2023 के बाद ही हो गया था क्योंकि इन दोनों की जोड़ी आरीसीबी को उन आयामों तक पहुंचाने में असफल रही थी जिसकी फैंस और मैनेजमेंट ने कल्पना की थी। ऐसे में अब एंडी फ्लॉवर आरसीबी को ट्रॉफी के कितना नज़दीक ले जा पाएंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन नए हेड कोच के आने से नई रणनीतियां और नया वातावरण टीम के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए माइक हेसन और संजय बांगड़ की छुट्टी का ऐलान किया। आरसीबी के साथ हेसन का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा था लेकिन उससे पहले ही उनकी छुट्टी कर दी गई है। आरसीबी ने अपने ट्वीट में इन दोनों की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'हम माइक हेसन और संजय बांगड़ को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स और हेड कोच के कार्यकाल के दौरान उनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसके साथ ही आरसीबी ने एंडी फ्लॉवर का भी स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'हम आईसीसी हॉल ऑफ फेमर और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कोच एंडी फ्लॉवर का स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं। एंडी फ्लॉवर आरसीबी पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। दुनिया भर में आईपीएल और टी20 टीमों को कोचिंग देने और अपनी टीमों को पीएसएल, आईएलटी20, द हंड्रेड और अबू धाबी टी10 में खिताब दिलाने का एंडी का अनुभव चैंपियनशिप जीतने की मानसिकता विकसित करने और आरसीबी को आगे ले जाने में मदद करेगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें