VIDEO : 36 की उम्र में भी भूखा है शेर, दिनेश कार्तिक ने मचाई ठीक निदहास वाली तबाही
RCB vs PBKS : आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पंजाब को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मयंक अग्रवाल की टीम ने 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। हालांकि, अगर पीछे मुड़कर आरसीबी की पारी को देखा जाए तो आऱसीबी की टीम को 200 के पार पहुंचाने में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई।
कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ ऐसी तबाही मचाई कि फैंस को निदहास ट्रॉफी में खेली गई उनकी आतिशी पारी की याद आ गई। पंजाब के खिलाफ कार्तिक की बल्लेबाज़ी तब आई जब सिर्फ 17 गेंदें बाकी थी ऐसे में इस 36 वर्षीय बल्लेबाज़ पर दबाव था पहली ही बॉल से रन बनाने का और टीम के मूमेंटम को बरकरार रखने का।
ऐसे में कार्तिक ने कोहली और डू प्लेसिस की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया और अंत तक नाबाद रहते हुए 14 गेंदों में 32 रन बना दिए। इन 32 रनों के दौरान कार्तिक के बल्ले से अद्भुत शॉट देखने को मिले। कार्तिक ने मैदान के चारों और शॉट खेलते हुए 3 छक्के और 3 चौके लगाए। कार्तिक ने इस मैच में ठीक वैसी ही चमत्कारिक पारी खेली जैसी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी। उस दौरान कार्तिक ने सिर्फ 9 गेंदों में ही 28 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कार्तिक की इस पारी ने ये तो दिखा दिया है कि अभी भी उनमें काफी दमखम बाकी है और कहीं न कहीं अगर वो इस प्रदर्शन को पूरे आईपीएल के दौरान दोहराने में सफल रहे तो चयनकर्ता उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में एक फिनिशर के तौर पर शामिल करने के बारे में जरूर सोच सकते हैं।