'सब खिलाड़ियों को बढ़िया कारों से भेजा गया और मुझे टूटी फूटी ओमनी वैन से' Virat के खुलासे से हैरान रह जाएंगे RCB फैंस (VIDEO)

Updated: Wed, Feb 09 2022 19:07 IST
Image Source: Google

VIrat Kohli RCB Podcast: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी रॉयर्ल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ शुरुआती सीजन से ही जुड़े हुए हैं। अब विराट ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसका शायद ही किसी आरसीबी फैन को उम्मीद होगी।

दरअसल, आरसीबी पोडकास्ट पर बात करते हुए विराट कोहली ने बताया है कि कैसे उन्हें आईपीएल के पहले सीज़न (2008) में एक टूटी फूटी ओमनी वैन से एयरपोर्ट तक का सफर तय करना पड़ा था, जबकि टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों को अच्छी खासी कारों से एयरपोर्ट भेजा गया गया था।

विराट ने बात करते हुए कहा कि 'मैं अंडर-19 का प्लेयर था, इसलिए मुझे ओमनी वैन से एयरपोर्ट भेजा गया। जबकि बाकि सभी प्लेयर्स को एयरपोर्ट जाने के लिए अच्छी कारें मिली थी और केवल मैं ही बचा था। शायद उन्होंने कहा होगा कि बस मुझे कुछ दे दो और एयरपोर्ट ले आओ।' विराट कहोली ने आगे बात करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि उस कार की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं थी और वो कार शायद अपनी आखिरी स्टेज पर थी और उस सफर के दौरान विराट कार से बाहर की तरफ भी नहीं देख पा रहे थे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बात दें कि उस सीज़न में विराट वो विराट नहीं थे जो आज बन चुके हैं। विराट का आईपीएल का शुरुआती सीज़न भी कुछ खास यादगार नहीं रहा था उन्होंने सितारों से सज़ी उस टीम के लिए सिर्फ 165 रन ही बनाए थे। लेकिन अब चीज़ें काफी बदल चुकी हैं, विराट कोहली को आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है और वो इस फ्रेंचाइज़ी के बीते लंबे समय से स्टार खिलाड़ी रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें