'भैया हम इंडिया वापस आ जाएं क्या?', युवराज सिंह के ट्वीट पर युजवेंद्र चहल ने दिया मजेदार रिएक्शन

Updated: Mon, Oct 19 2020 13:38 IST
RCB spinner Yuzvendra Chahal and former Indian cricketer Yuvraj Singh indulged in a funny banter on (Yuvraj Singh and Yuzvendra Chahal)

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्वीट कर पंजाब की टीम को बधाई दी जिसपर आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मजेदार रिएक्शन दिया है।

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ' ऐसा लगता है कि आज के मैच के दैरान गेम चेंजर निकोलस पूरन रहे। उनका बैट फ्लो काफी खूबसूरत है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार अनुभव है। यह मुझे किसी की याद दिलाता है जिसके साथ मैं रहा हूं। मेरा अनुमान है कि पंजाब प्लेऑफ में खेलेगी और फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स से होगा।'


 युवराज सिंह के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए चहल ने लिखा, 'भैया हम इंडिया आ जाएं वापस?' जिसपर युवराज सिंह ने फनी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'अभी थोड़े और छक्के खाकर और विकेट लेकर वापस आना।' चहल ने एक बार फिर से युवराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'बिल्कुल भैया 10 नवंबर तक विकेट लेकर खा लेता हूं छक्के।'

युवराज ने लिखा, 'बिल्कुल फाइनल जरूर देखकर आना।' बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब की टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है। पंजाब की टीम को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है वहीं बैंगलोर की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें