IPL 2022: हाथ है या हथौड़ा, बिना 1 कदम चले आंद्रे रसेल ने जड़ दिया 'मॉन्स्टर' छक्का, देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 30 2022 21:15 IST
Andre Russell monster six

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट होने से पहले आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 3 छक्के जड़े। वहीं आरसीबी के गेंदबाज शाहबाज अहमद की गेंद पर आंद्रे रसेल ने जिस तरह से छक्का लगाया वो उनकी ताकत को दर्शाता है।

आंद्रे रसेल ने शाहबाज अहमद द्वारा फेंके जा रहे 13 वें ओवर की दूसरी गेंद पर बिना 1 कदम भी चले क्रीज के अंदर घुटनों पर बैठकर छक्का जड़ दिया। आंद्रे रसेल का ये सिक्स आम सिक्स नहीं था बल्कि 'मॉन्स्टर' छक्का था जो सीमा रेखा से काफी ज्यादा दूर जाकर गिरा था।

आंद्रे रसेल द्वारा लगाए गए इस सिक्स को देखकर डगआउट में बैठे उनके साथी खिलाड़ी खुदको ताली बजाने से नहीं रोक पाते। वहीं आरसीबी के खेमे में दहशत का माहौल दौड़ जाता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीता था।

फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही भी साबित हुए। केकेआर टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और उनकी पूरी पारी 128 रनों पर सिमट गई। केकेआर की टीम ने प्लेइं इलेवन में शिवम मावी की जगह टिम साउदी को शामिल किया है। वहीं आरसीबी सेम प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें