RCB VS PBKS - Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Fri, May 13 2022 13:54 IST
Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों को टॉप 4 में जगह बनाने के लिए मैच जीतना बेहद ही जरूरी होगा।

RCB vs PBKS: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन -  शुक्रवार, 13 मई 2022
समय -  भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

RCB vs PBKS Match Preview

आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली फॉर्म से जूझते नज़र आए हैं, हालांकि उनके अलावा हर बल्लेबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्लेन मैक्सवेल बल्ले के साथ टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने बैट और बॉल के साथ संतोषजनक योगदान करके दिखाया है। सभी की निगाहें रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर पर रहेगी। 

बैंगलोर के लिए वनिन्दु हसरंगा और जोस हेज़लवुड ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। दोनों ही खिलाड़ियों ने रन रोकने के अलावा विकेट भी चटकाएं है। सभी की निगाहें मोहम्मद सिराज पर रहेगी।

पंजाब किंग्स की टीम रनों के लिए शिखर धवन, भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन पर निर्भर दिखी है। युवा बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने भी पंजाब के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने कंजूसी से गेंदबाज़ी की है, लेकिन वह विकेट नहीं चटका सके हैं। ऐसे में ज्यादातर प्रेशर कागिसो राबडा पर रहा है। अब राहुल चाहर को विकेट लेने की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।

RCB vs PBKS कौन होगा किस पर भारी?

दोनों टीम की तुलना की जाए तो पंजाब किंग्स से बैंगलोर की टीम बेहतर लय में नज़र आ रही है। ऐसे में डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी जीत की दावेदार रहेगी।

RCB vs PBKS Head-to-Head

कुल - 29
पंजाब किंग्स - 16
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर - 13

RCB vs PBKS टीम न्यूज

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

RCB vs PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

पंजाब किंग्स- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

RCB vs PBKS Fantasy XI:

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें