VIDEO: मोहम्मद सिराज ने छोड़ा कैच, विराट कोहली ने खोया आपा

Updated: Thu, Oct 07 2021 00:26 IST
Virat Kohli angry after Mohammed Siraj dropped catch

RCB Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 4 रन से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली को मोहम्मद सिराज पर आपा खोते हुए देखा गया था। मोहम्मद सिराज ने कैच टपकाया और विराट कोहली गुस्सा हो गए।
 
हैदराबाद की बल्लेबाजी के पावरप्ले के दौरान यह वाक्या हुआ था। बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हवा में करारा शॉट खेला मोहम्मद सिराज की तरफ गेंद गई। सिराज के पास कैच को पकड़ने का वक्त था लेकिन वह गेंद को मिसजज कर गए और डाइव मारने के बावजूद उन्होंने कैच को टपका दिया।

विराट कोहली को यकीन था कि सिराज कैच लपक लेंगे लेकिन सिराज ने जैसे ही कैच छोड़ा वैसे ही कोहली के चेहरे के भाव बदल गए थे। बता दें कि विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। दोनों टीमें बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थीं। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन ही बना सकी थी। अंतिम ओवर मे एबी डीविलयर्स के क्रीज पर रहने के बावजूद आरसीबी इस मुकाबले को जीत नहीं सकी। इस हार के साथ ही आरसीबी का अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी टूट चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें