IPL 2021: आरसीबी को बड़ा झटका,तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव

Updated: Wed, Apr 07 2021 12:36 IST
Image Source: Twitter

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बैंगलोर ने बताया कि सैम्स के तीन अप्रैल को यहां पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को हुई दूसरे दौर की टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बैंगलोर टीम ने कहा, "सैम्स फिलहाल लक्ष्ण रहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। बैंगलोर की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के तहत उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।"

बैंगलोर का आईपीएल के इस सीजन में पहला मुकाबला 9 अप्रैल को गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ होना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें