हिटमैन रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप में बनाएंगे World Record,दिग्गजों के कीर्तिमान करेंगे ध्वस्त

Updated: Sun, Oct 01 2023 13:41 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अगुआई में भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप में अपना खिताब जीतने से इरादे से उतरेगी। इस मेगा टूर्नामेंट में रोहित के पास बतौर बल्लेबाज कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित 3 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित अब तक 451 इंटरनेशनल मैच की 471 पारियों में 551 छक्के लगाए हैं। 

वनडे में 300 छक्के

रोहित अगर 8 छक्के जड़ते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट के इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं, क्रिस गेल और शाहीद अफरीदी। वनडे में गेल ने 351 छक्के और अफरीदी ने 331 छक्के जड़े हैं। 

18000 इंटरनेशनल रन

रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे करने के लिए 358 रनों की दरकार है। भारत के लिए सचिन तेदुलकर,विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बाद यह कारनामा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे।

वनडे में 950 चौके

रोहित अगल 22 चौके जड़ लेते हैं तो वनडे में 950 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग,सौरव गांगुली और ही भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

वर्ल्ड कप में 1000 रन

Also Read: Live Score

रोहित ने वर्ल्ड कप में खेले गए 17 मैचों में 978 रन बनाए हैं। 22 रन बनाते ही वह वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन, कोहली और सौरव ने ही इस टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें