रेड स्टील बना सीपीएल 2015 का चैंपियन
पोर्ट ऑफ स्पेन, 27 जुलाई | त्रिनिदाद एवं टोबैगो रेड स्टील ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) टी-20 टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के फाइनल मैच में पिछली बार के चैम्पियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 20 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, रविवार की रात क्वींस पार्क में हुए फाइनल मैच में रेड स्टील ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून डेलपोर्ट (50) और कामरान अकमल (60) की बदौलत ट्राइडेंट्स के सामने जीत के लिए 179 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
रेड स्टील से मिले चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्राइडेंट्स निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर सिर्फ 158 रन ही बना सके।
ट्राइडेंट्स के लिए ड्वायन स्मिथ ने 49 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, हालांकि अपनी टीम को वह जीत नहीं दिला सके। कामराम अकमल मैन ऑफ द मैच रहे, हालांकि टीम की जीत में गेंदबाज केवोन कूपर और सुलेमान बेन ने अहम भूमिका निभाई।
कूपर ने चार ओवरों में मात्र 22 रन दिए, जबकि सुलेमान ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। रेड स्टील के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच अकमल ने 46 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
(आईएएनएस)