25 में रिटायर होने वाले थे टॉपली, लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि आज बच्चा-बच्चा जानता है नाम

Updated: Fri, Jul 15 2022 16:19 IST
Image Source: Google

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को बराबर कर दिया है। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा और जो टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज भी उसी के नाम होगी। ऐसे में टीम इंडिया टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

वहीं, अगर दूसरे वनडे की बात करें तो टीम इंडिया को हार का कड़वा घूंट पिलाने में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ था वो हैं इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपली। टॉपली ने 9.4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए 6 विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच के हीरो रहे टॉपली महज 25 साल की उम्र में ही रिटायर होने वाले थे।

क्यों ज़ोर का झटका लगा ना ? मगर ये सच है क्योंकि टॉपली के जीवन में एक पल ऐसा आया था जब वो क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे। टॉपली ने 21 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया लेकिन वो अपने करियर के शुरुआती तीन-चार साल चोटों से ही जूझते रहे और एक पल ऐसा आया कि उन्होंने 25 साल की उम्र में रिटायर होने का मन बना लिया लेकिन तभी इंग्लैंड के सेलेक्टर्स ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो हमेशा लूप में रहेंगे।

हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाने का मन बना लिया और वो तब अपने दोस्तों के साथ म्युज़िक इंडस्ट्री से जुड़ गए। पैकहम में उन्होंने एक स्टूडियो जॉइन किया जहां उन्होंने गिटार और ड्रम बजाना सीखा। हालांकि, लॉकडाउन लगने के बाद उनका स्टूडियो भी बंद हो गया और उन्हें म्यूज़िक से दूरी बनानी पड़ी। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एक साल के माइक्रोइकॉनोमिक कोर्स में दाखिला ले लिया।ॉ

लेकिन, वो कहते हैं ना कि भगवान ने आपके लिए जो सोचा होता है आपको वहां तक पहुंचाने का रास्ता भी वो दिखा देता है। टॉपली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इन तीन सालों के दौरान उन्होंने अपने घर के अंदर ही जिम का सेटअप किया हुआ था और यही कारण था कि वो अपने आप को फिट रखने में भी सफल रहे फिर जब मौका आया तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने इंग्लिश टीम में भी वापसी कर ली और अब टॉपली जो कर रहे हैं वो दुनिया के सामने है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें