'राहुल द्रविड़ T20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री को कर देंगे रिप्लेस'
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस मांग कर रहे हैं कि रवि शास्त्री को कोच पद से हटाकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त कर देना चाहिए।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। रवि शास्त्री का BCCI के साथ मौजूदा अनुबंध इस साल के अंत में ICC T20 विश्व कप के समापन के बाद समाप्त हो जाएगा। सोढ़ी ने कहा कि द्रविड़ स्पष्ट रूप से ICC T20 विश्व कप के बाद शास्त्री की जगह लेने के प्रमुख दावेदार हैं।
न्यूज स्पोर्टस से बातचीत के दौरान सोढ़ी ने कहा, 'सबसे पहले, हमें यह स्वीकार करना होगा कि रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। और हाँ, उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है। चलिए इसके बारे में सोचते हैं... एक अस्थायी व्यवस्था और वह भी राहुल द्रविड़? मुझे लगता है कि यह लगभग असंभव है। अगर वह मुख्य कोच के तौर पर श्रीलंका जा रहे हैं तो कहीं न कहीं यह साफ संकेत है कि वह लाइन में हैं। अगर कोई है जो कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ले सकता है, तो वह राहुल द्रविड़ ही हैं।'
बता दें कि टीम इंडिया की अंडर-19 टीम ने साल 2018 में राहुल द्रविड़ के कोच रहते ही विश्व कप जीता था। इसके अलावा 2017 अंडर-19 विश्व कप में भी टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग मे ही फाइनल तक का सफर तय किया था। बड़े मैचों में खिलाड़ियों से कैसे अच्छा प्रदर्शन निकलवाना है यह बात राहुल द्रविड़ अच्छे से जानते हैं।