'तू घबरा मत मैं खेलके आऊंगा' और युवराज सिंह ने ठोक दिए 25 गेंदों में 58 रन

Updated: Sun, Oct 02 2022 16:57 IST
Yuvraj Singh

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच विनर में से एक माना जाता है। भारत ने जब 2011 वर्ल्ड कप जीता था तब उस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी युवराज सिंह ही थी। इसके अलावा 2007 के टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह उस टीम का हिस्सा थे जिसने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में U19 विश्व कप जीता था। 

रीतेंदर सिंह सोढी ने इसी वर्ल्ड कप से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सोढी ने कहा, 'युवराज सिंह एक चैंपियन रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर मैच जितवाए हैं। जब मुश्किल होती थी, युवराज आते थे और हमें गेम जीताते थे। मुझे साल 2000 में U19 विश्व कप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच याद है।'

सोढी ने आगे कहा, 'हमने कम रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के पास शेन वॉटसन, मिचेल जॉनसन और अन्य शानदार खिलाड़ी थे। लगातार विकेट गिर रहे थे। युवराज को नेक्सट बैटिंग के लिए जाना था और फिर मेरी बारी थी। मैंने उसे कहा युवी, रन कम बने हैं यार। थोड़ा तेज़ खेलना। और फिर वो 43 वें ओवर में जाता है 25 गेंदों पर 58 रन बनाता है।'

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब दुनिया ने देखी धोनी के दिमाग की ताकत, पलट दी थी हारी बाजी

युवराज ने वास्तव में मैदान पर जाने से पहले मुझसे कहा था,'तू घबरा मत। मैं अंदर जा रहा हूं ना, मैं खेलके आऊंगा।' सोढी ने कहा, 'हमने उस आत्म-विश्वास को देखा है सालों जब वह टीम इंडिया के लिए खेले। युवराज सिंह अकेले अपने दमपर मैच पलटने का माददा रखते थे। उनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें