इंग्लैंड के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन दो खिलाड़ियों को मिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया का वीज़ा

Updated: Mon, Jan 19 2026 09:23 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ आदिल राशिद और युवा लेग-स्पिनर रेहान अहमद को आखिरकार भारतीय वीज़ा मिल गया है। पिछले कुछ दिनों से इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी, जिससे इंग्लैंड कैंप में चिंता का माहौल था।

दरअसल, इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भारतीय वीज़ा पहले ही मिल चुका था, लेकिन राशिद और रेहान अहमद को अतिरिक्त प्रशासनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा था। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं, जिस वजह से उनके दस्तावेज़ों की जांच में ज़्यादा समय लगा। हालांकि, ये प्रक्रिया किसी भी खिलाड़ी की राष्ट्रीयता या टीम से जुड़े होने के बावजूद एक सामान्य नियम के तहत की जाती है।

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अधिकारियों के वीज़ा समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। इसमें वो लोग भी शामिल हैं जिनकी पृष्ठभूमि पाकिस्तानी है। इस भरोसे के बाद इंग्लैंड टीम ने राहत की सांस ली है और अब वो वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकती है।

वीज़ा में देरी के कारण ये भी आशंका जताई जा रही थी कि राशिद और रेहान अहमद इंग्लैंड की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज़ के लिए टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा पाएंगे। लेकिन अब वीज़ा मिलने के बाद दोनों खिलाड़ियों के समय पर टीम से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। ये मामला सिर्फ इंग्लैंड तक सीमित नहीं रहा है। हाल के दिनों में पाकिस्तानी मूल के कई खिलाड़ियों को भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए वीज़ा से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, खासकर वो खिलाड़ी जो इंग्लैंड, USA या अन्य देशों की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस हफ्ते की शुरुआत में USA के तेज़ गेंदबाज़ अली खान ने दावा किया था कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय वीज़ा नहीं दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनका आवेदन खारिज कर दिया गया है, जिससे भारत के खिलाफ मुंबई में होने वाले शुरुआती मुकाबले में उनकी मौजूदगी पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसने वीज़ा प्रक्रिया को लेकर चर्चाओं को ज़रूर तेज़ कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें