दूरियों से मिलेगी राहत? BCCI बदल सकता है खिलाड़ियों के फैमिली स्टे का नियम, जानिए पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव करने की योजना बना रहा है। अगर यह फैसला लागू होता है, तो टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे विदेशी दौरों पर अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकेंगे।
फिलहाल बीसीसीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक, 45 दिनों से ज्यादा लंबे दौरे पर खिलाड़ियों की पार्टनर्स और बच्चे पहले दो हफ्तों के बाद ही टीम से जुड़ सकते हैं। इसके बाद भी उनके साथ रहने की अवधि सिर्फ 14 दिनों तक ही सीमित होती है। साथ ही निजी स्टाफ या किसी भी तरह के कमर्शियल एंगेजमेंट के लिए सेलेक्शन कमिटी चेयरमैन और हेड कोच की मंजूरी अनिवार्य होती है।
एएनआई (ANI)की रिपोर्ट के मुताबिक खबर यह है कि बोर्ड इन नियमों में कुछ राहत देने पर विचार कर रहा है। नए प्रस्तावित नियमों के तहत खिलाड़ी लंबी सीरीज या टूर्नामेंट्स के दौरान अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकेंगे। बीसीसीआई का मानना है कि इससे खिलाड़ियों की मेंटल वेलनेस बेहतर होगी और वे फील्ड पर ज्यादा फोकस्ड रहेंगे।
बताया जा रहा है कि यह नया नियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से लागू हो सकता है, जो 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। हालांकि, परिवार को साथ रखने की इजाजत तब भी बोर्ड की स्वीकृति के बाद ही मिलेगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भारत की हालिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हार के बाद बीसीसीआई ने फैमिली स्टे पॉलिसी को सख्त किया था। टीम इंडिया 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती बढ़त के बाद 3-1 से सीरीज हार गई थी। इसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों के निजी जीवन और प्रोफेशनल प्रतिबद्धताओं के बीच बैलेंस बनाने के लिए सख्त फैसले लिए थे।