रैना और उथप्पा की ‘अग्निपरीक्षा’

Updated: Fri, Jan 23 2015 04:54 IST

ढाका/दिल्ली,15 जून,(हिस)। इंडियन प्रीमियम लीग(आईपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाला सुरेश रैना के लिए बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरिज अह्म होगी । बता दें कि इस सीरिज में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई रैना करेंगे । वहीं सभी की नजरें छह साल बाद टीम में लौटे उथप्पा पर होंगी, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी,उपकप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है । इसी के चलते रॉबिन उथप्पा, मनोज तिवारी, परवेज रसूल और अक्षर पटेल को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

बता दें कि आठ महीने बाद होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिये काफी अहम होगी,जो टीम में जगह पाने की कोशिश में जुटे हैं ।पर आलम ये है कि इस बार धोनी एंड कंपनी की गैर मौजूदगी से सीरिज बेरंग नज़र आ रही है । और रही सहीं कसर फीफा विश्प कप ने पूरी कर दी । जिसके चलते किक्रेट सीरिज के प्रति दर्शकों का रूझान कम दिख रहा है। लिहाजा भारत के किसी शीर्ष प्रसारक ने अभी तक भारत में इसके सीधे प्रसारण के अधिकार नहीं खरीदे ।बहरहाल अब देखना होगा की रैना, उथप्पा समेत अन्य खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की जद्दोजहद कितनी कारगर साबित होती है।

हिंदुस्थान समाचार/बबीता/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें