हिमाचल की रेणुका ने ढाया गेंद से कहर, 5 विकेट लेकर बनाई एलीट लिस्ट में जगह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में गेंद से कहर ढाते हुए पांच विकेट चटका दिए। रविवार, 22 दिसंबर को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए जिसके चलते वो एक खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
रेणुका ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए उन्हें 103 रनों पर ढेर कर दिया और भारत को 211 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रेणुका ने 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला बन गईं। अब वो पूर्णिमा चौधरी, ममता माबेन और झूलन गोस्वामी के बाद एक वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट लेने वाली चौथी खिलाड़ी हैं।
रेणुका ने नई गेंद से शुरुआत की और अपने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट हासिल किया। हेले मैथ्यूज (0) रेणुका का पहला शिकार बनीं। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में डिएंड्रा डॉटिन (8) का बड़ा विकेट लिया। शुरुआती सफलता के बाद, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रेणुका को एक छोर से आगे बढ़ाया और वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। आलियाह एलेन उनकी तीसरी शिकार बनीं, जिन्होंने मिड-ऑन की तरफ शॉट खेला, जहां हरमनप्रीत ने एक हाथ से शानदार कैच लपका और उनकी पारी 13 (23) पर समाप्त हुई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रेणुका ने शबिका गजनबी (3) को भी बोल्ड किया। लगातार आठ ओवर गेंदबाजी करने के बाद, उन्होंने 21वें ओवर में वापसी करते हुए शेमाइन कैम्पबेले (21) को मिड-ऑन पर कैच आउट कराया और वनडे में अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया। रेणुका भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर बनकर उभरी हैं और वो नई गेंद से हर बार भारतीय टीम के लिए विकेट निकालने का काम करती हैं, ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो अपना शानदार फॉर्म आगे भी जारी रखें।