ब्रैड हॉग ने दिया सुझाव,ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को एशेज, भारत-पाकिस्तान सीरीज से बदल दीजिए

Updated: Thu, May 07 2020 12:58 IST
Brad Hogg (IANS)

मेलबर्न, 7 मई| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कोविड-19 के बाद प्रशंसकों को क्रिकेट की तरफ आकर्षित करने के लिए मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को एशेज सीरीज और भारत-पाकिस्तान के बीच की टेस्ट सीरीज से बदलने का सुझाव दिया है। हॉग ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, "इस महामारी ने बेहतरीन क्रिकेट के दोबारा जन्म के दरवाजे खोल दिए हैं।"

उन्होंने कहा, "दर्शक कुछ प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट देखना चाहते हैं, इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को हटाकर कुछ ऐसी सीरीज लेकर आना चाहिए जो पूरे वर्ल्ड के दर्शकों में ऊर्जा भर दे।"

भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां वह मेजबान देश के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी। हॉग ने कहा कि इस सीरीज को हटा कर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी चाहिए।

हॉग ने कहा, "पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सीरीज को खत्म कीजिए और उसकी जगह एशेज कराइए। लेकिन अगर भारत यहां नही खेलेगा तो कहां खेलेगा? तो, वे क्रिसमस के समय पाकिस्तान के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं जिसके दो मैच भारत में और दो मैच पाकिस्तान में हों।"

उन्होंने कहा, "हमने काफी समय से भारत-पाक सीरीज नहीं देखी है और जनता इसके लिए भूखी है।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें