रिपोर्ट: IPL 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की भी करनी होगी तैयारी – BCCI का नया प्लान

Updated: Tue, Feb 25 2025 21:53 IST
रिपोर्ट: IPL 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की भी तैयारी करनी होगी – BCCI का नया प
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ टी20 नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट की भी तैयारी करनी पड़ सकती है! मार्च से मई तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बीच ही बीसीसीआई (BCCI) ने प्लेयर्स को रेड-बॉल क्रिकेट से जोड़े रखने की प्लानिंग शुरू कर दी है।

दरअसल, आईपीएल खत्म होने के कुछ ही हफ्तों बाद भारत को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी। बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ी सिर्फ टी20 के रंग में ही न बहें, बल्कि टेस्ट मैचों के लिए भी खुद को तैयार रखें।

BCCI का नया प्लान क्या है?
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान रेड-बॉल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने या फिर कुछ स्पेशल टेस्ट क्रिकेट एक्टिविटीज करने को कह सकता है। हालांकि, ये एक्टिविटीज कितनी बार होंगी और कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे, इस पर अभी कुछ नहीं कही जा सकता।

IPL के दौरान क्यों जरूरी हुई टेस्ट क्रिकेट की तैयारी?
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि जब भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद इंग्लैंड गए हैं, वहां टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है।

2011 – इंग्लैंड ने 4-0 से हराया
2014 – इंग्लैंड ने 3-1 से हराया
2018 – इंग्लैंड ने 4-1 से हराया

हाल ही में भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। ऐसे में बीसीसीआई अब कोई चांस नहीं लेना चाहता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दुबई में हुई BCCI अधिकारियों की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के बाद दुबई में बीसीसीआई अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बातचीत की। 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही आईपीएल शुरू हो जाएगा, इसलिए अगले कुछ दिनों में इस प्लान को लेकर और बैठकें हो सकती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें