विराट कोहली की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा निभाएगी भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार !

Updated: Sat, Jan 11 2020 14:09 IST
twitter

11 जनवरी। क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बायॉपिक बनाने का अधिकार सोनी पिक्चर्स इंटरनैशनल प्रॉडक्शन्स, भारत ने खरीदा है। अभी मीडिया में रिपोर्ट्स आई है कि विराट कोहली की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

हालांकि अभी इस बात का ऑफिशियरी ऐलान नहीं किया गया है। 37 साल की झूलन गोस्वामी ने भारतीय महिला टीम में साल 2002 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अबतक अपनी शानदार गेंदबाजी से महिला क्रिकेट का नाम वर्ल्ड में रोशन किया है। 

झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में 10 टेस्ट, 182 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। पूरे इंटरनेशनल करियर में झूलन गोस्वामी ने 321 विकेट अपनी गेंदबाजी से चटकाए हैं। महिला वनडे क्रिकेट में झूलन गोस्वामी इस समय सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज हैं। 

हाल के समय में बॉलीवुड खिलाड़ियों को लेकर बायोपिक बना रहा है। भारत के महान धोनी पर बायोपिक बनी जो फैन्स के बीच काफी हिट रही। अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को लेकर भी बायोपिक बन रही है। हाल ही में महान मिताली राज की बायोपिक भी बन रही है जिसमें तापसी पन्नू काम कर रही हैं।

अब ये खबर सच निकली तो यकीनन फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। वैसे रिपोर्ट्स में ये भी लिखा गया है कि शनिवार को यानि आज अनुष्का शर्मा कोलकाता के ईडन गॉर्डन में झूलन गोस्वामी से मिलने वाली हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें