IND vs WI: टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ी, एक और स्टार खिलाड़ी आया कोरोना की चपेट में

Updated: Thu, Feb 03 2022 18:32 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटेल फिटनेस के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें टी-20 टीम में चुना गया है। बता दें कि वह फिलहाल अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं। 

बता दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी (स्टैंड बाय) के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। फिलहाल यह चारों खिलाड़ी क्वारंटीन हैं। 

बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के कोरोना के चपेट में आने के बाद मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया है। वह 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 16 फरवरी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे। यह देखने वाली बात होगी कि सीरीज के लिए पटेल उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें