'वो क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहे', टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स

Updated: Sat, Sep 04 2021 09:30 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है।

बेन स्टोक्स यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी भाग नहीं ले रहे हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने की संभावना न के बराबर है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि वो इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। फिलहाल स्टोक्स भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम के साथ नहीं है।

स्टोक्स को अभी मानसिक शांति चाहिए और वो क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के उंगली में चोट भी लगी है जिससे वो अभी तक रिकवर नहीं हो पाए  है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में झटका लगेगा। स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर के न होने से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा सकता है।

इससे पहले इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के डायरेक्टर एश्ले गिल्स ने कहा था कि स्टोक्स अपनी हित में जो भी कर रहे है वो सही है और मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें