BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का ऐलान, इस माह खेला जाएगा सीरीज

Updated: Wed, Mar 29 2017 16:48 IST

29 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का इंतजार काफी लंबा हो गया है। क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि किसी भी तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन हो सके। लेकिन राजनीति लेवल पर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण भारत – पाक सीरीज हमेशा खटाई में पड़ जाता है।

BREAKING: कोहली की जगह यह दिग्गज बनेगा आऱसीबी का कप्तान

आपको बता दें कि साल 2016 में बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे शशांक मनोहर ने भारत – पाक क्रिकेट की एक छोटी सीरीज को लेकर बातें की गई थी। लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद यह सीरीज भी खटाई में पड़ गई थी।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

लेकिन अभी एक ऐसी खबर आई है जिससे क्रिकेट फैन्स जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होते देख सकते है. आगे क्लिक करक जाने  कब होगा भारत – पाक क्रिकेट सीरीज..►

 

आपो बता दें कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराने के लिए बीसीसीआई भारत सरकार से इजाजत मांगने की कोशिश में लगा है। बीसीसीआई ने इसके लिए गृह मंत्रालय मे खत लिखकर इसका जबाव मांगा है।

बीसीसीआई ने अपने खत में लिखा है कि यदि भारत में पाकिस्तान की टीम नहीं आ सकती है तो दुबई में भारत – पाक क्रिकेट सीरीज का आयोजन कराने की मांग बीसीसीआई ने भारत सरकार के समक्ष रखी है।

यदि गृह मंत्रालय बीसीसीआई के इस खत का जबाव  पॉजीटिव देता है तो इस साल के अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज दुबई में हो सकती है। इस सीरीज में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी- 20 की सीरीज हो सकती है।

गौरतलब है कि साल 2012 में आखिरी बार पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी जहां 3 वनडे और 2 टी-20 के सीरीज खेले गए थे। उम्मीद है कि भारत सरकार बीसीसीआई के इस सुझाव पर अपनी सकारात्मक मोहर लगाएगा और क्रिकेट फैन्स को नए साल का सबसे बड़ा तोहफा मिलेगा।

शेन वॉटसन की वाइफ है बला की खूबसूरत, फोटो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें