वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं धवन, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका !

Updated: Tue, Dec 10 2019 12:08 IST
twitter

10 दिसंबर। शिखर धवन को सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। ऐसे में संजू सैमसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करना पड़ा। वहीं टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम 15 दिसंबर से वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

ऐसे में शिखर धवन का वनडे सीरीज में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। अगर धवन वनडे सीरीज से भी बाहर हुए तो उनकी जगह बतौर ओपनर किसे मिल सकता है भारतीय टीम में मौका।

संजू सैममसन
संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है। यही कारण है कि भारतीय टीम में वो इस समय लगातार चुने जाने रहे हैं। यदि धवन वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए तो संजू सैमसन एक अच्छा विकल्प होंगे बतौर ओपनर।

मयंक अग्रवाल
टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित कर दिया है। अब उन्हें छोटो फॉर्मेट में खुद को साबित करना है। ऐसे में वनडे सीरीज में धवन की जगह उन्हें मौका मिल सकता है।

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ 8 माह के बैन के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं। सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के दौरान पृथ्वी शॉ ने शानदार वापसी की है। ऐसे में यदि चयनकर्ता भविष्य के मद्देनजर एक्सपेरिमेंट करना चाहे तो पृथ्वी शॉ को वनडे में बतौर ओपनर आजमा सकते हैं।

शुभमन गिल
भले ही हाल के समय में टेस्ट टीम में शुभमन गिल को मौका मिला है लेकिन उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें