एबी डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी दोबारा मिलने की खबर पर तोड़ी चुप्पी

Updated: Wed, Apr 29 2020 21:26 IST
AB de Villiers (Twitter)

मुंबई, 29 अप्रैल| साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स ने बुधवार को उस खबर को गलत बताया है जिसमें उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव देने की बात कही गई है। एक टीवी चैनल ने यह खबर चलाई थी जिसे डी विलियर्स ने गलत बताया है।

डी विलियर्स ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "वो खबर जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है, गलत है। इन दिनों किस बात पर विश्वास करना है, यह कहना मुश्किल है। मुश्किल समय। हर कोई सुरक्षित रहिए।"

डी विलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो तमाम देशों की टी-20 लीगों में खेलते रहते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं।

सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने भी इस खबर को फर्जी बताया है। स्मिथ ने ट्वीट किया, "माफ कीजिए, यह एक दम फर्जी खबर है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें