IPL में होगी सुरेश रैना की वापसी, मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद इस रोल में आएंगे नजर
इस साल IPL का आगाज़ 26 मार्च से होगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीज़न का पहला मैच CSK और KKR के बीच खेला जाना है, लेकिन इस मैच के दौरान मैदान पर सीएसके के चिन्ना थाला यानि Suresh Raina नज़र नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि इस सब के बावजूद अब मिस्टर आईपीएल टूर्नामेंट में वापसी करते नज़र आ रहे हैं और फैंस का अपने नए रोल के साथ काफी एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं।
दैनिक जागरण के अनुसार इस साल भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके जरिए वो फैंस का मनोरंजन करेंगे। दरअसल आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स रैना को किसी भी तरह आईपीएल से जोड़े रखना चाहते हैं जिस वज़ह से उन्होंने सुरेश रैना को कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला किया है।
अखबार से बात करते हुए डिज्नी स्टार के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, ' सभी को मालूम है कि रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे, लेकिन हम उनको किसी तरह से टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे। उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है और एक समय वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उनके करोड़ो फैंस हैं।'
बता दें कि सुरेश रैना के साथ भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की भी कमेंटेटर के तौर पर वापसी होनी तय मानी जा रही है। रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभालने के बाद से ही कमेंट्री नहीं की है, लेकिन अब वह एक बार फिर कमेंटेटर के तौर पर वापसी करने को तैयार है। गौरतलब है कि रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स के लिए इंग्लिश कमेंट्री कर चुके हैं।
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था, जिसके बावजूद सीएसके की टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड ही रह गए। इन सब घटना के बाद फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज़ी पर जमकर गुस्सा निकाला था।