क्या IPL 2024 में खेलेंगे MS Dhoni? सुनिए क्या बोले थाला धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हैं, लेकिन पिछले आईपीएल सीजन धोनी अपने घुटने की इंजरी के कारण मैदान पर काफी संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या धोनी आगामी आईपीएल सीजन खेलेंगे या इस बार सुपर किंग्स की टीम बिना कप्तान धोनी के ही मैदान पर उतरेगी।
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद थाला धोनी ने अपनी इंजरी और आगामी आईपीएल खेलने पर हिंट दिया है। धोनी ने एक इवेंट में अपनी चोट पर जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने घुटने की सर्जरी करवा चुके हैं और डॉक्टर ने उनसे यह तक कहा है कि वह नवंबर तक और भी ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे।
थाला फैंस के लिए खास बात यह है कि जब इस कार्यक्रम में धोनी की रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल किया गया तब उन्होंने इंटरव्यू लेने वाले शख्स का सवाल पूरा होने से पहले ही उन्हें रोकते हुए यह कहा कि वह अभी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं। धोनी ने कहीं ना कहीं फैंस को यह हिंट दे दिया है कि वह आगामी आईपीएल में भी एक बार फिर येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करते नजर आएंगे।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि आगामी आईपीएल और भी बड़ा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों का पर्स और भी बड़ा कर दिया गया है। अब टीमों के पास 100 करोड़ रुपये का पर्स होगा। वहीं खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इवेंट दुंबई में करवाया जाएगा। आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर से किया जा सकता है। वहीं पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, क्रिस वोक्स, एलेक्स हेल्स, गेराल्ड कोएत्जी और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दिलचस्पी दिखा सकते हैं।