रिकी पोंटिंग बोले, हाल में हुए विवाद के बाद जस्टिन लैंगर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था

Updated: Mon, Aug 30 2021 15:05 IST
Image Source: IANS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर (Justin Langer) का समर्थन किया है। लेंगर, क्रिकेटर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच विवाद के बाद गत 18 अगस्त को आपातकालीन जूम मीटिग बुलाई गई जिसमें बोर्ड के चैयरमैन इएर्ल एडिंग्स, सीईओ निक हॉक्ली, टेस्ट कप्तान टिम पैन और सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच तथा उपकप्तान पैट कमिंस शामिल हुए।

पोंटिंग ने कहा, "मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सप्ताह में काफी नकारात्मकता फैली है। मुझे लेंगर के लिए दुख है और मैंने उन्हें कई बार फोन किया है। वे विंडीज और बांग्लादेश के कठिन दौरे के बाद वापस लौटे और लेंगर ने खुद को एडिलेड में क्वारंटीन के दौरान होटल के कमरे में बंद कर लिया। मैं और उनके कुछ करीबी दोस्त उनके पास पहुंचे।"

लेंगर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को विंडीज के खिलाफ 1-4 और बांग्लादेश के खिलाफ भी 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

पोंटिंग ने कहा, "मैंने लेंगर से स्पष्ट कहा कि जब आप ऑस्ट्रेलियाई खेल में इस पॉजिशन पर हैं जहां आप कोच या कप्तान है और अगर आप नतीजे नहीं दे पा रहे हैं, तो आपको नकारात्मकता झेलनी पड़ेगी।"

उन्होंने कहा, "कप्तान और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने लेंगर के साथ बेहतर करने के लिए किस चीज की जरूरत है उस पर चर्चा की है। वह भी चाहते हैं किस तरह बेहतर बने और कैसे अच्छा करें।"

लेंगर के नेतृत्व में 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि पहली पसंद के खिलाड़ियों को दौरे मिस करने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दौरे कठिन रहे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें