रिकी पोटिंग ने चुने दुनिया के टॉप 3 बेस्ट फील्डर्स, कोई भी भारतीय शामिल नहीं

Updated: Mon, Jan 27 2020 15:30 IST
Twitter

27 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग अपने समय के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक रहे। पोटिंग ने सोमवार (27 जनवरी) को ट्विटर पर एक फैन के सवाल के जवाब में दुनिया के 3 बेस्ट फील्डर्स चुने, जिसमें भारत का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।

पोटिंग ने अपने साथी खिलाड़ी रहे एंड्रयू साइमंड्स औऱ साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी जोंटी रोड्स और एबी डी विलियर्स को दुनिया के बेस्ट फील्डर्स के रूप में चुना।

बता दें कि संन्यास के बात में पोटिंग कई भूमिकाओं में नजर आए हैं, जिसमें कमेंट्री और कोचिंग शामिल हैं। वह फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच हैं। जहां उन्होंने युवा ऋषभ पंत के साथ काफी काम किया है। 

एक फैन ने जब उनसे पंत की टीम प्लेइंग इलेवन में जगह ना बन पाने को लेकर पूछा तो पोटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जरूर वापसी करेंगे,चाहे अभी या बाद में। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान से टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली को बाहर बैठा दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें