'कौन है ये बच्चा, जो खेल नहीं रहा है', रिकी पोंटिंग ने पहली बार में ही पहचान लिया था वेंकटेश अय्यर का टैलेंट
आईपीएल 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम में एंट्री मार ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेंकटेश अय्यर के टैलेंट की पहचान सबसे पहले रिकी पोंटिंग ने की थी। जी हां, ये बिल्कुल सच है कि पोंटिंग ने वेंकटेश अय्यर की प्रतिभा को पहले ही पहचान लिया था
पोंटिंग ने वेंकटेश अय्यर को पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए नेट्स में बैटिंग करते हुए देखा था। उस दौरान पोंटिंग अय्यर की बैटिंग देखकर काफी हैरान हुए थे और उन्होंने कहा था कि ये बच्चा कौन है और इसे प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है।
द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, "वेंकटेश अय्यर, सीज़न के पिछले हाफ में कोलकाता के लिए खेल रहा था। वो एक वास्तविक प्रतिभा है। उसने पहला हाफ नहीं खेला। मैंने उसे एक दिन हमारे (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैंने ब्रेंडन से कहा, "ये बच्चा कौन है? जो नहीं खेल रहा है?
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
तब ब्रेंडन मैकुलम ने कहा 'नहीं, इस समय इसे प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया जा सकता'।' आपको बता दें कि 26 साल के वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 के पहले हाफ में नहीं खेले थे। लेकिन जब उन्हें दूसरे हाफ में मौका मिला तो उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाकर अपनी फ्रैंचाइज़ी को आईपीएल के तीसरे फ़ाइनल में पहुंचा दिया। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब आलम ये है कि इस य़ुवा खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या की जगह देखा जा रहा है।