पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- भारतीय टीम के हेड कोच के लिए मुझसे किया गया था संपर्क

Updated: Thu, May 23 2024 13:49 IST
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- भारतीय टीम के हेड कोच के लिए मुझसे किया गया था (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने खुलासा किया है कि उनसे हाल ही में भारत के अगले हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया है। आपको बता दे कि पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच है। हालांकि उनके अंडर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी। पोंटिंग के अलावा स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर का नाम भी भारत के हेड कोच बनने में सामने आया है। 

पोंटिंग ने कहा कि, "मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्टें देखी हैं। आम तौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर आपके बारे में जानने से पहले ही सामने आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-छोटी आमने-सामने की बातचीत हुई थी, बस मेरी रुचि जानने के लिए कि क्या मैं ऐसा करूंगा। मैं एक नेशनल टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं। हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते, तो यह उसे भी इसमें से निकाल देगा।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, "इसके अलावा, एक नेशनल हेड कोच साल के 10 या 11 महीने का काम है, और जितना मैं इसे करना चाहता हूं, यह अभी मेरी लाइफस्टाइल और उन चीजों में फिट नहीं बैठता है जिन्हें करने में मुझे वास्तव में आनंद आता है। मैंने कुछ अन्य नाम भी उछाले हुए देखे हैं। कल जस्टिन लैंगर का नाम उछाला गया, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम थोड़ा उछाला गया। पिछले कुछ दिनों से गौतम गंभीर का नाम भी थोड़ा उछाला जा रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे द्वारा वहां बताए गए कारणों से यह मेरे लिए असंभव होगा।"

पोंटिंग ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि, "मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह मेरे साथ आईपीएल में बिताए हैं और वे हर साल आते हैं और मैंने अपने बेटे से इस बारे में पूछा, और मैंने कहा, 'आपके डैडी को भारतीय कोचिंग की नौकरी की पेशकश की गई है' और उन्होंने कहा , 'एक्सेप्ट  डैडी, हम अगले कुछ सालों के लिए वहां (भारत) जाना पसंद करेंगे। उन्हें वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति बहुत पसंद है, लेकिन फिलहाल यह शायद मेरी लाइफस्टाइल में बिल्कुल फिट नहीं बैठता है।"

Also Read: Live Score

भारत के हेड कोच बनने के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आईपीएल फाइनल के अगले दिन 27 मई को समाप्त होगी। बीसीसीआई ने कहा है कि नए हेड कोच की भूमिका जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल के लिए तीनों फॉर्मेट में रहेगी। द्रविड़ ने अपना दो साल का कार्यकाल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू किया। उनका कार्यकाल पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने वाला था, लेकिन वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक विस्तार के लिए सहमत हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें