'मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि रुतुराज गायकवाड़ भी जायसवाल जैसा ही प्लेयर है'
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 271 रनों की विशाल बढ़त के साथ ही पारी घोषित कर दी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 130 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने ये मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया। इस मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी ने दुनियाभर के दिग्गजों को अपना दीवाना बना लिया है और इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल हो गया है। पोंटिंग ने जायसवाल की बात करते हुए कहा है कि उन्हें आईपीएल 2023 से ही पता चल गया था कि वो काफी टैलेंटेड हैं। इसके साथ ही पोंटिंग ने रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान के बारे में भी बात की।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए कहा, "मेरा मतलब है (यशस्वी) जयसवाल का आईपीएल कुछ खास था। उन्होंने बस एक स्विच फ्लिक किया और रातों-रात सुपरस्टार बन गए। हर कोई जानता था कि वो एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है लेकिन इस साल के आईपीएल में मैंने जो देखा, उसमें हर तरह की प्रतिभा है। ऐसे बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता और फिर भी आप उनके घरेलू रिकॉर्ड को भी देखेंगे तो आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।"
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
आगे बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, "मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ जायसवाल के जैसा ही खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वो अगले कुछ वर्षों में वास्तव में एक बहुत ही गंभीर टेस्ट मैच खिलाड़ी या सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हो सकते हैं। जिसके लिए मुझे थोड़ा खेद है, वो सरफराज खान हैं। सच्चाई ये है कि उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। उनका औसत 80 के आसपास है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट बिल्कुल अनसुना है। किसी ना किसी कारण से, वो उससे पहले अन्य लोगों को चुनते रहते हैं।"