ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर दर्द ना बन जाए लाबुशेन और हेड की फॉर्म, रिकी पोंटिंग ने तो ये सलाह दे दी

Updated: Wed, Jun 28 2023 11:41 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 28 जून (बुधवार) से खेला जाएगा। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग संतुष्ट नहीं हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की तकनीक में कमजोरी नज़र आई है जिस वजह से वह चिंतित हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले रिकी पोंटिंग ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को सलाह दी है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘मैं लाबुशेन के साथ उनकी बल्लेबाजी पर बात करना पसंद करूंगा क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने जो देखा, उससे मुझे पता चला कि वह चीजों को थोड़ा जटिल कर रहे हैं। मुझे पता है कि उन्हें उसी चीज पर भरोसा और विश्वास करने की जरूरत है, जिसने पिछले कुछ साल में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बेहतर बल्लेबाज बनाया। मैं उन्हें कहूंगा कि अपने पिछले कुछ वीडियो देखे, जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे और उन चीजों को याद करें और दोबारा वैसा ही करने की कोशिश करें।’

लाबुशेन के अलावा महान बल्लेबाज़ पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को भी बड़ी सलाह दी है। पोंटिंग का मानना है कि हेड को बाउंसर से निपटना होगा। पोंटिंग के अनुसार हेड को अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। उन्हें यह समझना होगा कि वह बाउंसर के खिलाफ हुक या पुल शॉट खेल सकते हैं? या वह बाउंसर को बेहतर तरीके से छोड़ सकते हैं ताकि गेंदबाज़ थक जाए?

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में ट्रेविस हेड ने पहली इनिंग में अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ों ने उन्हें अपनी बाउंसर से खूब परेशान किया था। हेड दूसरी इनिंग में महज 16 रन बनाकर आउट हुए थे। बात करें अगर लाबुशेन की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट की पहली इनिंग में शून्य और दूसरी इनिंग में 15 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए थे। यह दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइनअप की ताकत हैं, ऐसे में उनका अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए काफी जरूरी होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें