शुभमन गिल और हारिस रऊफ की गरमा-गरमी के बीच रिंकू सिंह बने थे टीम इंडिया के पीसमेकर, VIDEO आया सामने
रविवार(21 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2025 के भारत-पाक मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली थी। हालांकि बीच में आकर टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सिचुएशन को संभालता दिखा। पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच गिल गुस्से में रऊफ की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन रिंकू सिंह ने तुरंत उन्हें रोककर बड़ा विवाद टलने से बचा लिया।
यह घटना पांचवें ओवर में हुई जब गिल ने रऊफ की गेंद पर शानदार पुल शॉट खेला। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई। अभिषेक शर्मा भी नॉन-स्ट्राइकर एंड से इसमें शामिल हो गए। मामला इतना बढ़ा कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि ब्रॉडकास्ट कैमरों ने पूरा वाकया नहीं दिखाया, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखा कि रिंकू सिंह ने गुस्से में भड़के गिल को पीछे खींचा।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/5 रन बना सका। भारत ने लक्ष्य का पीछा 18.5 ओवर में कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन ठोककर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। शुभमन गिल ने भी 28 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तानी गेंदबाजों में हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए, लेकिन उनका गुस्सा मैदान पर बार-बार झलकता रहा। वहीं, शाहीन अफरीदी एक भी विकेट नहीं ले सके और 3.5 ओवर में 40 रन लुटा बैठे।