'रिंकू सिंह बाप है, बच्चा नहीं', फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

Updated: Mon, Jun 26 2023 16:49 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक शाहरुख खान कई मौकों पर रिंकू सिंह की तारीफ कर चुके हैं। आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू को लेकर शाहरुख ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कहा है जो अखबारों और न्यूज़ चैनल्स के लिए सुर्खियां बन गया है।

रविवार, 25 जून को शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सेशन किया जहां एक फैन ने रिंकू को 'बच्चा' कहकर सवाल पूछा। इसके बाद शाहरुख ने भी इस फैन का ऐसा जवाब दिया जिसे देखकर हर कोई किंग खान का फिर से दीवाना हो गया। इस यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “केकेआर के बच्चे रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द?”

शाहरुख खान ने अपने जवाब में कहा, “रिंकू बाप है। बच्चा नहीं।''

शाहरुख खान का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, हाल ही में रिंकू सिंह ने भी खुलासा किया था कि गुजरात के खिलाफ उनके पांच छक्के देखने के बाद शाहरुख खान ने उनकी शादी में शामिल होने और समारोह में नाचने का वादा किया था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा था, “वो (शाहरुख खान) मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'लोग मुझे अपनी शादी में बुलाते हैं, लेकिन मैं नहीं जाता। लेकिन मैं आपकी शादी में शामिल होऊंगा और डांस भी करूंगा।''

Also Read: Live Scorecard

वहीं, अगर रिंकू के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो वो केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सामने आए। रिंकू ने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सबसे पहले शाहरुख खान और दुनिया का ध्यान तब आकर्षित किया जब उन्होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के तेज़ गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें