'रात में 3 से 4 बजे तक नहीं आती थी नींद', भूतों का ऐसा डर कि इस खिलाड़ी के साथ सोते हैं Rinku Singh

Updated: Mon, Sep 02 2024 13:01 IST
Rinku Singh

भारतीय टीम के नए यंग फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) मैदान पर बैटिंग करते समय धमाल मचा देते हैं। वो बेखौफ अंदाज में रन बनाते हैं और हमेशा ही निडर नज़र आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ये धाकड़ बल्लेबाज़ भूतों से ऐसा घबराता है कि रात में अकेले अपने कमरे में सो भी नहीं पाता।

जी हां, ये बिल्कुल सच है। हाल ही में रिंकू सिंह ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने ये माना कि वो रात में अकेले बंद कमरे में सोने से घबराते हैं और एक समय तो ऐसा था जब वो रात में 3 बजे से 4 बजे तक बिल्कुल भी सो नहीं पाते थे। रिंकू सिंह ने ये भी साझा किया कि वो आईपीएल के दौरान अपने करीबी दोस्त अनुकूल रॉय के साथ सोते हैं।

भूतों से डरते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने अपने डर पर खुलकर बात की है और भूतों से डरने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में अनुकूल के साथ सोता हूं। मैं गद्दे पर नहीं सोता, नीचे बिस्तर बिछाकर सोता हूं। अनुकूल मेरे कमरे में इसलिए आता है क्योंकि मुझे डर लगता है। हम दोनों साथ सोते हैं। हम लाइट बंद करके सोते हैं, लेकिन अगर मैं कमरे में अकेला हूं तो मैं लाइट खोलकर ही सोता हूं।'

इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने आगे कहा, 'मैं पहले से अब थोड़ा ठीक हो गया हूं। मेरे दिमाग में रहता है कि रात में कुछ हो ना जाए। मेरे कमरे में कोई एनर्जी ना आ जाए। लोग बोलते हैं कि रात में 3 बजे से 4 बजे तक भूतों का समय होता है। मैंने वो टाइम भी निकाला है जब मैं रात में 3 बजे से 4 बजे तक सोता ही नहीं था। अब तो मुझे आदत पड़ गई है। मैं अकेले भी सो जाता हूं। डर लगता है तो किसी के रूम में सो जाता हूं। 4 बजे के बाद बढ़िया नींद आती है।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि रिंकू सिंह जहां आईपीएल में डर लगने पर अनुकूल रॉय का सहारा लेकर सोते थे, वहीं इंडियन टीम के साथ ट्रेवल करने पर जब वो रात में डरते हैं तो कुलदीप यादव के साथ रूम शेयर करते हैं। गौरतलब है कि ये धाकड़ खिलाड़ी मौजूदा समय में यूपी टी20 लीग में खेल रहा है, जहां वो मेरठ मारविक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें