WATCH: रिंकू सिंह ने छुए विराट कोहली के पैर, एक बार फिर से दीवाना बना गए रिंकू भाई

Updated: Thu, Apr 27 2023 14:35 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में रिंकू सिंह ने बल्ले से तो कहर मचाया ही लेकिन मैच के बाद जो उन्होंने किया उसने उनके फैंस की गिनती और बढ़ा दी। केकेआर के इस स्टार बल्लेबाज ने बुधवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर की जीत के बाद विराट कोहली के पैर छूकर करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।

ये घटना तब हुई जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हैंडशेक कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही रिंकू कोहली के पास पहुंचे तो उन्होंने हाथ मिलाने की बजाय विराट के पैर छु लिए। रिंकू का ये प्यारा सा जेस्चर देखकर विराट ने भी इस युवा खिलाड़ी को गले लगा लिया। इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

रिंकू इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और सीजन की शुरुआत से ही वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू ने यश दयाल के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिला दी थी। उनकी इस पारी से हर कोई हैरान था यहां तक कि विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में रिंकू की तारीफ की थी।

Also Read: IPL T20 Points Table

आरसीबी के खिलाफ मैच में भी रिंकू ने कुछ ऐसा ही किया। रिंकू पारी के 18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन बिना कोई गेंद बर्बाद किए वो अपने काम पर लग गए। रिंकू ने केकेआर की पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज की जमकर कुटाई की और पहली तीन गेंदों पर 6, 4, 4 (14 रन) बनाकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। रिंकू ने अंत तक नाबाद रहते हुए 10 गेंदों में 18 रन बनाए और केकेआर को 200/5 के आंकड़े तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अगर केकेआर को इस टूर्नामेंट में अच्छा करना होगा तो रिंकू को बाकी खिलाड़ियों का भी साथ चाहिए होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें