ऋषभ पंत ने डेब्यू करते ही बनाया खास रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में भारत के लिए किया ये कारनामा
21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विस्फोटक युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहटी में खेले जा रहे मुकाबले से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने डेब्यू कैप सौंपी। इसके साथ ही ऋषभ पंत ने बतौर भारतीय क्रिकेट टीम के एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऋषभ ने 21 साल 17 दिन की उम्र में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
भारत के लिए सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने का रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम हैं। इशांत ने 19 साल 152 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिए थे।