Rishabh Pant Accident: 'अल्लाह सब ठीक करेगा', सहम गया क्रिकेट जगत रिकी पोटिंग से लेकर मोहम्मद शमी तक ने जताई चिंता

Updated: Fri, Dec 30 2022 11:09 IST
Rishabh Pant Accident

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का भयानक एक्सिडेंट हुआ है। ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे, इसी बीच उनकी मर्सिडीज कार नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में जहां एक तरफ पंत की कार पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ ऋषभ को भी गंभीर चोट आई है। अब सोशल मीडिया पर सभी पंत के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

क्रिकेट जगत पंत के एक्सिडेंट की खबर सुनकर सहम चुका है। इसी बीच मोहम्मद शमी ने भगवान से प्रार्थना करते हुए एक ट्वीट किया है। शमी ने लिखा, 'भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ। अल्लाह सब ठीक करेगा।' भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल पूरी तरह हैरान हैं। उन्होंने ट्वीट किया। 'क्या मैंने जो सुना वो खबर सही है? भगवान से आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' बता दें कि इंग्लैंड विकेटकीपर बैटर सैम बिलिंग्स से लेकर ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग तक ने पंत के लिए चिंता जताई है।

खतरे से बाहर हैं ऋषभ: विकेटकीपर बैटर के साथ यह दुर्घटना शुक्रवार (30 दिसंबर) सुबह सवा पांच बजे करीब हुई। इस घटना के तुरंत बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर जाया गया जिसके बाद ताजा खबरों के अनुसार अब उनकी हालात पहले से बेहतर बताई जा रही है। हालांकि ऋषभ पंत के काफी चोट आई है। पंत के सिर पर और पीठ पर चोट के काफी निशान हैं। राहत की बात यह है कि वह खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टर्स ने उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार, उसने जलती हुई कार से बाहर निकलने के लिए विंडस्क्रीन तोड़ दी। टक्कर लगने से उसके सिर, घुटने व टांग में चोटें आई हैं। पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, इस घटना पर और जानकारी का इंतज़ार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें