'तेल लगाकर डाबर का, विकेट गिराओ बाबर का', IND vs PAK मैच से पहले ये क्या बोल गए Rishabh Pant

Updated: Sun, Jun 09 2024 11:30 IST
Rishabh Pant

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां आज यानी रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला होगा। इस मुकाबले से पहले इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो इंडिया-पाकिस्तान राइवरी पर बात करते दिखे।

दरअसल, ऋषभ पंत ने हाल ही में इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इंटरव्यू दिया जिसमें वो इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस के द्वारा लगाए जाने वाले मज़ेदार नारों पर बात करते दिखे। यहां पत्रकार ने ऋषभ पंत से सवाल किया कि पिछली बार जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच हुआ तब लोग नारा लगा रहे थे कि 'तेल लगाओ डाबर का, विकेट गिराओ बाबर का'

यहां ऋषभ थोड़ा मुस्कुराए और फिर उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया। वो बोले इन सब चीज़ों से गेम और भी ज्यादा मज़ेदार हो जाता है। ऋषभ ने कहा, 'सर मैं ये बोलना चाहता हूं कि एक प्लेयर के तौर पर देखे तो वो लोग (पाकिस्तान के क्रिकेटर) भी अपने देश के लिए मेहनत करते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा बेंटर लगा रहता है। इसमें बहुत इंटरेस्टिंग चीज है कि जो वहां सारा इमोशन आता है एक कंट्री इंडिया के तौर पर और कंट्री पाकिस्तान के तौर पर और जैसे हमारे फैंस नए-नए नारे लगाते हैं जैसा आपने बोला कि 'तेल लगाओ डाबर का, विकेट लगाओ बाबर का।' ये सब चीजे गेम को इंटरेस्टिंग बनाती है।'

Also Read: Live Score

बात करें अगर इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले की तो ये मैच पाकिस्तानी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने यूएसए के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया था। भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, कनाडा और आयरलैंड ग्रुप ए में शामिल है और एक ग्रुप से सिर्फ दो ही टीमें आगे जाएंगी। अगर पाकिस्तान न्यूयॉर्क में भारत को नहीं हरा पाता तो उनका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें