सिर्फ 58 टेस्ट इनिंग खेलकर ऋषभ पंत ने तोड़ा MS Dhoni का महारिकॉर्ड, बांग्लादेश को धोकर ये Records कर लिए अपने नाम
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक ठोककर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 128 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के ठोककर 109 रन बनाए।
बांग्लादेश के सामने शतक ठोककर ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर चुके हैं। धोनी ने भारत के लिए 144 टेस्ट इनिंग में 6 टेस्ट शतक ठोके थे, वहीं ऋषभ पंत ने ये कारनामा महज़ 58 इनिंग में करके दिखाया है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऋद्धिमान साहा हैं जिन्होंने भारत के लिए 54 टेस्ट इनिंग खेलकर 3 सेंचुरी लगाई थी। पंत ने 6 सेंचुरी सिर्फ 58 टेस्ट इनिंग में पूरी की है ऐसे में अब वो इस खास में लिस्ट में अब महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर हैं।
ऋषभ पंत ने कुमार संगाकारा को भी पछाड़ा
इतना ही नहीं, ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 6 सेंचुरी जड़ने के मामले में कुमार संगाकारा (59 टेस्ट इनिंग में 6 सेंचुरी) को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट (41 इनिंग में 6 सेंचुरी), लेस आमेस (37 इनिंग में 6 सेंचुरी) और एबी डी विलियर्स (32 इनिंग में 6 सेंचुरी) हैं।
तोड़ा दिनेश चांदीमल का महारिकॉर्ड
इसके अलावा एक विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत 27 साल के होने से पहले सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले में दिनेश चांदीमल को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चांदीमल ने 27 साल का होने से पहले बतौर विकेटकीपर 5 टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी। वहीं इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक (5 सेंचुरी), कामरान अकमल (5 सेंचुरी) और कुमार संगाकारा (4 सेंचुरी) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
634 दिनों बाद हुई टेस्ट टीम में वापसी
ये भी जान लीजिए कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 634 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। साल 2022 के अंत में उनके साथ भयंकर कार एक्सीडेंट की दुर्घटना हो गई थी। इससे उभरने में पंत को काफी समय लगा, लेकिन जब वो ऐसा करके वापस मैदान पर आए तो उन्होंने धमाल मचा दिया। पंत ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की और फिर टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी खेला। इन सब के बाद अब उनकी टेस्ट टीम में भी वापसी हो गई है।
बांग्लादेश को मिला 515 रनों का विशाल लक्ष्य
बात करें अगर चेन्नई टेस्ट की तो यहां भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी दूसरी इनिंग 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने दूसरी इनिंग में शानदार शतक ठोका जिसके दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 376 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने इसके जवाब में 149 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे।