पंत का चश्मा देखकर आई सैम कर्रन की याद, फैंस ने की मीम्स की बरसात

Updated: Wed, Aug 04 2021 22:04 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस हार कर पहले गेंदबाज़ी करने वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज का शानदार आगाज़ किया है। भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 183 रनों पर समेट दिया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सुर्खियों में हैं। 

इस मैच में एक दिलचस्प बात थी जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत के युवा विकेटकीपिंग-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट के पहले दिन फंकी सनग्लासेस पहने हुए नजर आए। जैसे ही उनके चश्मे ने फैंस का ध्यान खींचा, लोगों ने उनकी तुलना इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन से करनी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर पंत और कर्रन की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों खिलाड़ी लगभग एक जैसे दिखने वाले रंगीन चश्मे में नजर आ रहे हैं। पंत की वायरल तस्वीर के चलते सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स की बरसात हो रही है। आइए देखते हैं कि फैंस पंत के चश्मे पर किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें