'मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा ऋषभ पंत, तुम्हारी चोट ने टीम के कॉम्बिनेशन को बिगाड़ दिया'
India in Australia Test Series: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल हुए दुखद हादसे से उबर रहे हैं। उनके प्रति शुभकामनाओं की झड़ी के बीच, महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) के एक अप्रत्याशित बयान ने फैंस का ध्यान खींचा है। 30 दिसंबर को, रुड़की जाते समय ऋषभ पंत को एक भयानक कार दुर्घटने का सामना करना पड़ा था जिसमें उन्हें कई चोटें आई थीं। ऋषभ पंत कम से कम एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं।
ऋषभ पंत की अनुपलब्धता ने टीम इंडिया के कॉबिंनेशन को संकट में डाल दिया है, यही कारण है कि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। कपिल ने कहा है कि एक बार ऋषभ पंत के ठीक हो जाने के बाद, वह जाएंगे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें 'थप्पड़' मारेंगे।
कपिल ने अनकट पर बोलते हुए कहा, 'मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा तो मैं जाकर उसे जोर से थप्पड़ मारूंगा और कहूंगा देखो, तुम्हारी चोट ने पूरी टीम के कॉबिंनेशन को बिगाड़ दिया है। प्यार और स्नेह तो है ही कि आप जल्दी ठीक हो जाएं। फिर गुस्सा भी आता है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं? उसके लिए भी एक थप्पड़ होना चाहिए।'
गौर करेंगे तो पाएंगे कि कपिल देव ने एक अच्छी बात उठाई है। पंत के बिना भारतीय टीम मैनेजमेंट ना केवल विकेटकीपिंग में बल्कि मीडिल ऑर्डर में भी खिलाड़ी तलाश रहा है। ना केवल विकेटकीपिंग के उद्देश्य से बल्कि ऋषब पंत की तेजतर्रार और आक्रामक शैली जैसे खिलाड़ी को तलाश पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: खत्म होने को है 23 साल का सूखा, गेंदबाज को कप्तान बनाने से बदलेगी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), ईशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।