ENG vs IND 3rd Test: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में तोड़ा Kamran Akmal का महारिकॉर्ड
Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते गुरुवार, 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान (ENG vs IND 3rd Test) पर शानदार विकेटकीपिंग करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी विकेटकीपिंग से धमाल मचाकर कामरान अकरम (Kamran Akmal) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन ऋषभ पंत ने नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर विकेट के पीछे बेन डकेट और जैक क्रॉली का कैच पकड़कर टीम इंडिया को सफलता दिलाई।
गौरतलब है कि इसी के साथ अब ऋषभ पंत बतौर एशियाई विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 22 इनिंग में 40 विकेट पकड़कर ये कारनामा किया और पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकरम का ये खास रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि कामरान अकरम ने इंग्लैंड की जमीन पर 16 टेस्ट इनिंग में 39 कैच पकड़े थे जो कि अब इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
ये भी जान लीजिए इस मुकाबले के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत चोटिल भी हो गए जिस वज़ह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापस लौटे।
बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद जो रूट ने पहले दिन के खेल में 191 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 104 बॉल पर 44 रन और बेन स्टोक्स ने 102 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़े। इस तरह पहले दिन के खेल के अंत तक मेजबान टीम का कुल स्कोर 83 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन तक पहुंचा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।