ऋषभ पंत ने दिया उर्वशी को मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'फेमस होने के लिए लोग बहुत झूठ बोलते हैं'

Updated: Thu, Aug 11 2022 10:16 IST
Image Source: Google

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया है जिसे लेकर ऋषभ पंत भी सुर्खियों में आ गए हैं। उर्वशी के उस खुलासे के बाद ऋषभ पंत ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है।

ये दोनों साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को लकेर चर्चा में आए थे। इन दोनों को अक्सर लंच या पार्टी के लिए बाहर जाते देखा गया था। यहां तक कि मीडिया में दोनों ही फोटो भी खिंचवाते थे। लेकिन अचानक से ये खबर सामने आई कि पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और बाद में ये भी खबरें सामने आईं कि ये एक आपसी निर्णय था जो दोनों ने लिया था और उन्होंने एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद इन दोनों की कहानी पर विराम लग गया था।

हालांकि, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, उर्वशी रौतेला ने एक पुरानी घटना को याद किया। इस दौरान उन्होंने मिस्टर 'आरपी' का नाम लेते हुए इस पूरे किस्से को सुनाया। इस दौरान उर्वशी ने ऋषभ पंत का पूरा नाम लेने से इनकार कर दिया लेकिन वो जिस मिस्टर आरपी की बात कर रही थीं, फैंस का मानना है कि वो ऋषभ पंत ही हैं।

उर्वशी का ये इंटरव्यू जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पंत ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई और उन्होंने भी बिना उर्वशी का नाम लिए उन्हें करारा जवाब दिया। पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "ये मज़ेदार है कि कैसे लोग केवल कुछ लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें।'

हालांकि, इस इंस्टाग्राम स्टोरी को पंत ने सिर्फ 7 मिनट बाद ही डिलिट कर दिया लेकिन उन्होंने पोस्ट में जिन हैशटैग का इस्तेमाल किया उसने इस बात पर मुहर लगाने का काम किया कि उनका ये पोस्ट उर्वशी के लिए ही है। उनके इन दो हैशटैग का मतलब था- मुझे अकेला छोड़ दो दीदी, और झूठ बोलने की एक सीमा होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें