अपने गुरू धोनी के साथ क्रिसमस की पार्टी करते नजर आए ऋषभ पंत !

Updated: Fri, Dec 27 2019 12:34 IST
twitter

27 दिसंबर। भले ही क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत को लेकर आलोचना हो रही है लेतिन पंत इन सबसे दूर सकारात्मक सोच के साथ सय बिता रहे हैं। पंत ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो क्रिसमस के मौके पर धोनी के साथ मिलकर पार्टी मना रहे हैं।

खराब विकेटकीपिंग के चलते आलोचना झेल रहे ऋषभ पंत क्रिसमस पार्टी के बहाने अपने गुरू धोनी के साथ समय बिताते हुए नजर आए हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग में सुधार के लिए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक विशेषज्ञ को नियुक्त किए जाने की बात की गई है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में पंत खासकर विकेटकीपिंग से कोई खास कमाल नहीं कर पाए जिसके बाद उनको लेकर काफी आलोचना हो रही है। 

इसके अलावा इस समय रणजी ट्रॉफी भी खेला जा रहा है। कई फैन्स का मानना है कि ऋषभ पंत को पार्टी के बजाय रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें