IND vs AUS: ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बने

Updated: Mon, Dec 10 2018 09:49 IST
Rishabh Pant (Twitter)

10 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है। इस मुकाबले मे भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज मिचेल स्टार्क का कैच लेते ही ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अब तक पंत की इस में 11 कैच हो गए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श,टिम पेन और मिचेल स्टार्क का कैच लपका। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 6 कैच लपके थे। 

इस मामले में पंत ने इंग्लैंड के जैक रसेल औऱ साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स की बराबरी की। रसेल ने 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में 11 कैच लपके थे। डी विलियर्स ने यह कारनामा 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहनसबर्ग में किया था। 

पंत से पहले भारत के लिए रिद्धिमान साहा ने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच 10 कैच पकड़े थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें