ऋषभ पंत ने खेली 78 रनों आतिशी पारी,महान एमएस धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
ऋषभ पंत (Rishabh Pan) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली। पंत ने 62 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली। जो उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इस पारी के दौरान पंत ने बतार विकेटकीपर अपने 2000 इंटरनेशनल पूरे कर लिए। युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने 60 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने भी 60 पारियों में 2000 इंटनरेशनल पूरे किए थे।
इसके अलावा यह पिछले 10 सालों में किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले धोनी ने 2011 में हुए मुकाबले में नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले पंत ने दूसरे वनडे में भी 40 गेदों ने 77 रन की तूफानी पारी खेली थी।
बता दें कि पंत को दिग्गज धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह शानदार फॉर्म में है, जिसके चलते भारत की लिमिटेड ओवर टीम में भी उनकी वापसी हुई है।